कंप्यूटर सिस्टम के घटक (components of computer system)

 1.2. कंप्यूटर सिस्टम के घटक (components of computer system) : कंप्यूटर का प्रत्येक घटक या तो हार्डवेयर है या सॉफ्टवेयर किसी भी कंप्यूटर सिस्टम को मुख्यतः तीन भागों में बांटा जा सकता है- 

– हार्डवेयर 

–सॉफ्टवेयर 

–डाटा 

1.2.1.हार्डवेयर (Hardware) : मशीन का वह भौतिक भाग जिसे हम देख और छूकर महसूस कर सकते हैं हार्डवेयर कहलाता है जैसे की बोर्ड माउस मॉनिटर सीपीयू प्रिंटर हार्ड डिस्क ड्राइव मदरबोर्ड प्रोसीजर स्पीकर आदि। 



1.2.2. सॉफ्टवेयर (software) : अनुदेशक और प्रोग्राम का समूह जो कंप्यूटर को यह बतलाता है कि उसे क्या और कैसे करना है सॉफ्टवेयर कहलाता है। 

          कंप्यूटर का हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के अनुदेशक ऑन के अनुसार ही काम करता है एक ही हार्डवेयर अलग-अलग सॉफ्टवेयर निर्देशों के आधार पर अलग-अलग कार्य कर सकता है सॉफ्टवेयर को हम छू नहीं सकते और ना ही भौतिक रूप में देख सकते हैं इस प्रकार हार्डवेयर यदि कंप्यूटर का शरीर है तो सॉफ्टवेयर उसकी आत्मा है। 

1.2.3.डाटा (Data) : डाटा कच्चे तथ्यों (raw facts) और सूचनाओं का अव्यवस्थित संकलन है जिससे कोई सार्थक निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। 

         डाटा को दो प्रकार में विभाजित किया जा सकता है–

संख्यात्मक डाटा (Newmericall data) : यह अंको से बना डेटा है जिसमें 0,1,2…,9 तक अंकों का प्रयोग किया जाता है इस तरह के दाता पर हम अंक गणितीय क्रियाएं कर सकते हैं जैसे विद्यार्थियों का प्राप्तान कर्मचारियों का वेतन आदि। 

चिन्हात्मक डाटा (alphanumeric data) : इसमें अक्षरों अंकों तथा कॉन का प्रयोग किया जाता है इसमें अंक गणितीय क्रियाएं नहीं किया की जा सकती, पर उनकी तुलना की जा सकती है जैसे कर्मचारियों का पता।

        सूचना(information) : उत्तर का उपयोगिता के आधार पर किए गए विश्लेषण और संकलन के बाद प्राप्त तथ्यों को सूचना कहते हैं इस प्रकार डाटा अव्यवस्थित तत्व है जबकि सूचना व्यवस्थित उत्तर है जो प्रयोग करने वालों के लिए उपयोगी होता है। 

         सूचना प्राप्ति (information Retrieval) : आवश्यकता अनुसार सूचना को पुनः प्राप्त करने की विधि सूचना प्राप्ति कहलाता है।


क्या आप जानते है ?


कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के कंप्यूटर शब्द से हुई है जिसका अर्थ है। गणना करना इसे हिंदी में संगणक कहा जाता है ।


डेटा प्रोसेसिंग (Data processing):- डाटा का उपयोग के आधार पर किया जाने वाला विश्लेषण डाटा प्रोसेसिंग कहलाता है ।

इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग (electronic data processing):-

इलेक्ट्रॉनिक के कार्य करने के लिए दिए गए आदेश को अनुदेश कहा जाता है ।

अनुदेश प्रोग्राम:- कंप्यूटर के कार्य करने के लिए दिए गए आदेशों को अनुदेश कहा जाता है ।

प्रोग्राम :- कंप्यूटर को दिए जाने वाले अनुदेश के समूह को प्रोग्राम कहा जाता है ।

सॉफ्टवेयर :- प्रोग्रामों के समुच्चय को जो कंप्यूटर के विभिन्न कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए उतरदायी होता है । सॉफ्टवेयर कहा जाता है ।


कंप्यूटर की विशेषता जानने के लिए क्लिक पर क्लिक करे